- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ICC Rankings: Wood, D Cock gain in ICC Test rankings
दैनिक भास्कर हिंदी: आईसीसी रैंकिंग : वुड, डी कॉक को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा

हाईलाइट
- आईसीसी रैंकिंग : वुड, डी कॉक को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा
दुबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।
इन दोनों को हाल ही में दोनों देशों के बीच खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है।
वुड को 19 स्थानों का फायदा हुआ है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 38वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह अपनी स्थिति बेहतर करने में सफल रहे हैं। वुड यहां 151वें स्थान से 142वें स्थान पर आ गए हैं।
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप और डॉम सिब्ले को भी फायदा हुआ है। पोप छह स्थान आगे बढ़ते हुए 55वें स्थान पर आ गए हैं जबकि सिब्ले नौ स्थान आगे बढ़ते हुए 67वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजों की रैंकिंग में 27वें स्थान नंबर पर पहुंच गए हैं।
डी कॉक ने एक बार फिर शीर्ष-10 की तरफ बढ़ चुके हैं। वह दो स्थान आगे बढ़ते हुए 11वें स्थान पर हैं।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।