अगर कोई खिलाड़ी नहीं आ पाता है तो अमेरिका ओपन नहीं होना चाहिए : राजीव राम
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी राजीव राम ने कहा है कि अगर क्वालीफाई करने वाला एक भी खिलाड़ी यातायात पाबंदियों के चलते नहीं आ पाता है तो अमेरिका ओपन का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। आस्ट्रेयिन ओपन-2020 के पुरुष युगल विजेता खिलाड़ी ने साथ ही कहा कि अगर कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं मिलती है तो खिलाड़ी कोर्ट पर उतरने में असहज होंगे। 36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, हम तब तक अमेरिका ओपन नहीं करा सकते जब तक क्वालीफाइ किया हुआ हर खिलाड़ी यहां तक आने में सक्षम न हो। जब तक ऐसा नहीं होता हमें रुकना चाहिए।
आयोजक सिनसिनाटी ओपन को न्यूयार्क ले जाने के बारे में सोच रहे हैं, ताकि मेजबान लगातार दो टूर्नामेंट कर सकें। लेकिन राम ने कहा कि यह तभी हो सकता है जब अधिकारी हर किसी की सुरक्षा का आश्वासान देंगे। उन्होंने कहा, जहां तक लगातार दो टूर्नामेंट आयोजित कराने की बात है तो अगर अधिकारी इससे जुड़े हर इंसान की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं तो यह अच्छा होगा।
Created On :   4 Jun 2020 6:02 PM IST