मेलबर्न टेस्ट : गिल, सिराज करेंगे टेस्ट डेब्यू, पंत व जडेजा को मिला मौका, 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम     

मेलबर्न टेस्ट : गिल, सिराज करेंगे टेस्ट डेब्यू, पंत व जडेजा को मिला मौका, 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम     
हाईलाइट
  • शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट पदार्पण करेंगे।
  • मोहम्मद सिराज भी टेस्ट में पदार्पण करेंगे।
  • रिद्धिमान साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को अंतिम-11 में चुना गया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)।   भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट पदार्पण करेंगे। गिल के अलावा मोहम्मद सिराज भी टेस्ट में पदार्पण करेंगे। वह मोहम्मद शमी का स्थान लेंगे।

खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला है। वहीं रिद्धिमान साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को अंतिम-11 में चुना गया है। रवींद्र जडेजा भी टीम में आए हैं। कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

भारतीय टीम -: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Created On :   25 Dec 2020 7:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story