वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा 

India got another medal in weightlifting, Lovepreet Singh grabbed the bronze
वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा 
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा 
हाईलाइट
  • कॉमनवेल्थ में भारत का यह 14वां मेडल है

डिजिटल डेस्क, बर्मिंघम। ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में एक और पदक आया है। पंजाब के अमृतसर से आने वाले लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह मेडल उन्होंने 109 कि.ग्रा. की कैटेगरी में अपने नाम किया। लवप्रीत ने  इस खेल में कुल 355 कि.ग्रा. वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड भी कायम किया है।

 

ऐसा रहा प्रदर्शन -  भारतीय वेट लिफ्टर लवप्रीत ने स्नैच राउंड के अपने तीनों अटेम्प्ट में शानदार खेल दिखाते हुए पहले में 157 कि.ग्रा., दूसरे में 161 कि.ग्रा. और तीसरे में 163 कि.ग्रा. वजन उठाया। वहीं क्लीन एंड जर्क राउंड में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इस राउंड में उनका पहला अटेम्प 185 कि.ग्रा., दूसरा 189 कि.ग्रा. और तीसरा 192 कि.ग्रा. का रहा। इस तरह उन्होंने कुल 355 कि.ग्रा. वजन उठाया। मुकाबले में कैमरून के खिलाड़ी ने 361 कि.ग्रा. वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं सैमुआ के खिलाड़ी ने 358 KG. वजन उठाकर सिलवर मेडल पर कब्जा जमाया। 

स्नेच राउंड 

पहला अटेम्प्ट - 157 कि.ग्रा 
दूसरा अटेम्प्ट - 161 कि.ग्रा 
तीसरा अटेम्प्ट - 163 कि.ग्रा 

क्लीन एंड जर्क राउंड 

पहला अटेम्प्ट - 185 कि.ग्रा
दूसरा अटेम्प्ट - 189 कि.ग्रा
तीसरा अटेम्प्ट - 192 कि.ग्रा

उम्मीदों पर खरे उतरे लवप्रीत 

पंजाब के अमृतसर से आने वाले 24 वर्षीय लवप्रीत सिंह से कॉमनवेल्थ में पदक जीतने की सबको उम्मीदें थीं। अपने शानदार खेल से ब्रॉन्ज पर कब्जा करके लवप्रीत लोगों की उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। लवप्रीत ने एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था साथ ही वह कॉमनवेल्थ जूनियर चैंपियन भी रह चुके हैं। 

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में भारत का यह 14वां मेडल है। 14 में से भारत के पास 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इन 14 मेडलों में से 9 मेडल वेटलिफ्टिंग से आए हैं। 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता

गोल्ड मेडल 

  1. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  2. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल  (वेटलिफ्टिंग)
  3. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  4. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस) 
  5. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)

सिलवर मेडल 

  1. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- (सिल्वर मेडल) 
  2. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  3. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  4.  बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  5. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो) 

ब्रॉन्ज मेडल

  1. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग) 
  2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग)
  3. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग) 
  4. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो)
     

  

Created On :   3 Aug 2022 11:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story