- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- India vs Australia 3rd Test: Tim paine sledges at MCG, If Rohit sharma hits a six here Im changing to Mumbai
दैनिक भास्कर हिंदी: टिम पेन ने रोहित से कहा- मेलबर्न में छक्का मार दो तो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलूंगा

हाईलाइट
- रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में 63 रन की पारी खेली है
- पेन इससे पहले पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली से भी भिड़ चुके हैं
- दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित कर दी है
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन विकेट के पिछे स्लेजिंग करते नजर आए। पेन, रोहित शर्मा को छक्का जड़ने के लिए उकसा रहे थे। तीसरे सत्र के दौरान पेन ने अपने साथी खिलाड़ी एरॉन फिंच से बात करते हुए कहा, अगर रोहित MCG पर छक्का जड़ देते हैं तो मैं IPL में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलूंगा। रोहित ने पेन की इस बात को हंस कर टाल दिया और कोई जवाब नहीं दिया। उनकी यह बातचीत स्टंप माइक्रोफोन में कैद हुई है।
"If Rohit hits a six here I'm changing to Mumbai" #AUSvIND pic.twitter.com/JFdHsAl84b
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
पेन ने फिंच से आगे कहा, मुझे राजस्थान रॉयल्स या मुंबई इंडियंस में से किसी एक टीम को चुनना है। अगर रोहित यहां छक्का जड़ देते हैं, तो मैं इस IPL में मुंबई की तरफ से खेलने लग जाऊंगा। उन्होंने फिंच से कहा, तुमने तो IPL में कई टीमों के साथ खेला है। मैं हमेशा परेशान रहता हूं कि राजस्थान का समर्थन करूं या मुंबई का। पेन कुछ ओवर तक रोहित के लिए विकेटों के पीछे से स्लेजिंग करते रहे और हर बार मुंबई इंडियंस के कप्तान ने मुस्कुराकर उनका जवाब दिया। पर्थ टेस्ट मैच में पेन और कोहली के बीच तीखी बहस हो गई थी और एक बार अंपायरों को भी बीच बचाव करना पड़ा था।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जहां पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली। पुजारा के अलावा मयंक अग्रवाल (76), विराट कोहली (82) और रोहित शर्मा (63) ने भी अर्धशतक जड़ा। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन बनाए। वह भारत की पहली पारी के स्कोर से अब भी 435 रन पीछे है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: India vs Australia 3rd Test DAY-2- दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS AUS : पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 215/2
दैनिक भास्कर हिंदी: Melbourne test: विराट ने कहा-टिम पेन से विवाद पर नहीं, सिर्फ गेम पर फोक्स
दैनिक भास्कर हिंदी: Ind vs Aus : BCCI ने कहा - बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं रविंद्र जडेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: INDvsAUS : आज पर्थ की तेज पिच पर होगा भारत का टेस्ट, विराट के पास रिकॉर्ड का मौका