- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- india vs australia kolkata oneday live cricket score
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली की धमाकेदार पारी के बाद चाइनामैन की हैट्रिक, इंडिया 50 रन से जीता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया दूसरा वनडे टीम इंडिया ने जीत लिया है। कोहली की धमाकेदार पारी और चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की हैट्रिक की बदौलत इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से रौंद दिया है। इसी के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से लीड ले ली है।
253 रन का टारगेट चेस करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43.1 ओवर में 202 रन बनाकर ही ढेर हो गई। एक समय मैच कांटे का चल रहा था, लेकिन कैप्टन स्टीवन स्मिथ (59) के पांचवे विकेट के रूप में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 10 रनों के अंदर अपने 4 विकेट खो दिए। कुलदीप यादव (चाइनामैन) ने हैट्रिक लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने मैथ्यू वेड (2), एश्टन अगर (0) और पैट कमिंस (0) को लगातार गेंदों में आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 148 रन पर 8 विकेट कर दिया। इसके बाद कुल्टर नाइल (8) और केन रिचर्ड्सन (0) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और टीम 202 पर ऑल आउट हो गई। मार्कस स्टोनिस 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही खराब रही। पारी की शुरुआत में ही ओपनर हिल्टन कार्टराइट (1) और डेविड वार्नर (1) सस्ते में पैवेलियन लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड (39) ने कुछ देर मोर्चा जरूर सम्भाला लेकिन वे यजूवेन्द्र चहल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे। ग्लैन मैक्सवेल भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आउट गए। भारत की ओर से कुलदीप यादव, भुवनेश्वर को 3-3 विकेट और पंड्या, चहल को 2-2 विकेट मिले।
इससे पहले टीम इंडिया अच्छी शुरुआत के बाद भी 252 रन ही बना सकी। एक समय टीम का स्कोर 300 के पार बनता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की अच्छी गेंदबाजी के चलते भारत 252 रन ही बना सका। आखिर के 10 ओवर में भारत ने 5 विकेट गंवाकर 45 रन ही बनाए। जून 2015 के बाद यह पहला मौका है, जब भारत की पूरी टीम आउट हुई हो। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के मीरपुर में इस तरह आउट हुई थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (7) के रुप में लगा। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और रहाणे (55) के साथ 102 रन की साझेदारी की। तभी 23वें ओवर की आखिरी बॉल पर रन लेने के चक्कर में रहाणे (55) अपना विकेट गंवा बैठे। उनकी जगह बैटिंग करने आए मनीष पांडे (3) भी टिक नहीं पाए और एश्टन अगर की बॉल पर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे जाधव के साथ कप्तान कोहली ने 55 रनों की साझेदारी की। जाधव 24 रन बना कर कुल्टर नाइल के शिकार हुए।
केदार जाधव के आउट होने के बाद जल्द ही भारत को पांचवा झटका लगा और कोहली इस साल के अपने पांचवे शतक से चूक गए कोहली ने 92 रन की पारी खेली और कुल्टर नाइल का शिकार बने। भारत को छठवां झटका पिछले मैच में बड़ी पारी खेलने वाले धोनी के रूप में लगा। वे इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर आउट हुए।
नीचले क्रम में हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 20-20 रन की पारी खेली और चलते बने। वहीं कुलदीप यादव 0 पर और यजूवेन्द्र चहल 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल्टर नाइल, केन रिचर्ड्सन ने 3-3 और कमिंस, एगर ने 1-1 विकेट लिए, जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
टीम इंडिया
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे/केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू वेड, केन रिचर्डसन, नाथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, एश्टन अगर।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान भी हुए धोनी के 'फैन', कहा- 2023 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौरियों के सिर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट का जुनून, लड़के-लड़कियां, बड़े-बुजुर्ग सब लाइन में
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑस्ट्रेलिया से पहले वनडे में जीत के बाद कुछ ऐसे आराम कर रही है टीम इंडिया, देखें Photos
दैनिक भास्कर हिंदी: वीडियो में देखें वो खास पल, जब धोनी ने बनाया 'अर्धशतकों का शतक'