एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता ब्रॉन्ज

एशियन गेम्स: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता ब्रॉन्ज
हाईलाइट
  • भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया।
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 18वें एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
  • भारतीय हॉकी टीम का यह अब तक हुए 18 एशियन गेम्स में तीसरा ब्रॉन्ज है।

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 18वें एशियन गेम्स में शनिवार को अपने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। भारतीय हॉकी टीम का यह अब तक हुए 18 एशियन गेम्स में तीसरा ब्रॉन्ज है। इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स के इतिहास में कुल तीन गोल्ड, नौ सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज समेत कुल 15 पदक हासिल किए हैं। इससे पहले गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मलेशिया के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 7-6 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जापान ने पाकिस्तान को शिकस्त दी।

Created On :   1 Sep 2018 2:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story