- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- IPL 2018: Cheeky Rishabh Pant catches Virat Kohlis attention.
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : दो दिल्ली वालों का मजाक, फैन रह गए हैरान, Video देखें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ कि स्टेडियम में मौजूद फैन्स हैरान रह गए, लेकिन चंद पलों के बाद ही सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली अचानक विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत के सामने बल्ला लेकर खड़े हो गए और उनसे कुछ कहा। पंत के सामने विराट को बल्ला लेकर खड़ा देख फैंस समझे कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोंक हो गई है लेकिन ऐसा नहीं था और चंद सेकेंड बाद ही विराट और पंत की मुस्कुराहट ने उनकी टेंशन को दूर कर दिया।
The two local boys having a fun chat out there.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
What do you reckon the conversation is all about?#DDvRCB @imVkohli @RishabPant777 #VIVOIPL pic.twitter.com/i2X1Y3wvza
पंत और विराट में 'पंगा' !
दिल्ली की पारी के 7वें ओवर के दौरान जब विराट कोहली स्ट्राइक पर थे तभी विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत गेंदबाज को जोर जोर से बोलकर कुछ बता रहे थे ये सुनकर विराट कोहली एकदम से उनके सामने बैट लेकर खड़े हो गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ बातचीत हुई, ये नजारा देखकर मैच देख रहे सभी फैंस एकदम से हैरान हो गए लेकिन जल्द ही पंत और विराट मुस्कुराते हुए दिखे जिससे समझ में आया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर मजाक चल रहा था। आपको बता दें कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली दिल्ली से ही आते हैं और फिरोजशाह कोटला मैदान उनका होम ग्राउंड है, वहीं ऋषभ पंत भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं ऐसे में पंत के मजाक का जवाब देने में विराट भी पीछे नहीं रहे। विराट और पंत के बीच हुए इस मजाक का वीडियो IPL के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018
A happy #RCB dugout as they beat the #DD by 5 wickets at Kotla.#DDvRCB pic.twitter.com/HhmIIOxKn9
RCB ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
रविवार रात को हुए दिल्ली और बेंगलुरू के बीच खेले गए मुकाबले में बेंगलुरू ने 5 विकेट से दर्ज की। दिल्ली ने बेंगलूरू को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे बेंगलुरू ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलुरू के लिए कप्तान विराट कोहली ने 70 और एबी डिविलियर्स ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद 181 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट बनाया था। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 61 और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 46 रनों की अहम पारियां खेलीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : डीविलियर्स-कोहली की तूफानी पारियां, RCB ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: KKR ने बनाया IPL-2018 का सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब को 31 रन से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : प्रीति-सहवाग के झगड़े की खबरें कोरी अफवाह : टीम प्रबंधन
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात