IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने गांगुली को टीम का एडवाइजर बनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है। इसके लिए सभी टीमें हर तरह से तैयारियों में जुटी हैं। इन तैयारियों के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को टीम के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। गांगुली एक एडवाइजर के रूप में टीम के मुख्य कोच रिकी पॉटिंग के साथ काम करेंगे और दिल्ली को टूर्नामेंट का खिताब दिलाने में मदद करेंगे।
BREAKING: Tigers, say hello to our Royal Bengal Tiger!
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2019
We"re delighted to welcome @SGanguly99 to Delhi Capitals, in the role of an Advisor. #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/TUt0Aom5MR
गांगुली ने कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं कई वर्षो से जिंदल और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को जानता हूं और उनसे जुड़कर उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, मैं खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली अपना पहला मैच 24 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेलेगी।
Created On :   14 March 2019 4:00 PM IST