- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: Highlands will face FC Goa in their home today
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : आज अपने घर में एफसी गोवा से भिड़ेंगे हाईलैंर्ड्स

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : आज अपने घर में एफसी गोवा से भिड़ेंगे हाईलैंर्ड्स
गुवाहाटी, 1 नवंबर (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के तहत शुक्रवार को यहां के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में एफसी गोवा का सामना मेजबान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा।
रोबर्ट जार्नी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने छठे सीजन में शानदार शुरुआत की है और दो मैचों से चार अंक अपने खाते में डाले हैं। उसने अपने पहले मैच में मजबूत बेंगलुरू एफसी को बराबरी पर रोका था और फिर अपने घर में ओडिशा एफसी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने हालात के मुताबिक ढलने के गुण दिखाए हैं। बेंगलुरू के खिलाफ वह सावधान दिखी और ओडिशा के खिलाफ उसने मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। हालांकि ओडिशा ने दूसरे हाफ में उसे दबाव में रखा था लेकिन इसके बावजूद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी जीत हासिल करने में सफल रही थी।
अब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की असल परीक्षा होनी है क्योंकि एफसी गोवा के खिलाफ उसका रिकार्ड अच्छा नहीं है। बीते 10 मैचों में से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को गोवा के खिलाफ दो मैचों में ही जीत मिली है। हालांकि यह अलग बात है कि गोवा ने गुवाहाटी में लोबेरा के कार्यभार सम्भालने के बाद अब तक एक भी जीत नहीं दर्ज की है।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के स्टार स्ट्राइकर असामोह गयान ने हालांकि अभी तक पूरी तरह से फिटनेस नहीं हासिल की है लेकिन ओडिशा के खिलाफ गोल करते हुए वह फार्म में लौट चुके हैं। उनके अलावा रिडीम त्लांग और डिफेंडर काए हीरिंग्स को गोवा के खिलाफ स्तरीय खेल दिखाना होगा।
एफसी गोवा ने अब तक इस सीजन में उत्सुकता भरा प्रदर्शन किया है। उसने अपने पहले मैच में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को हराया लेकिन इसके बाद वह बेंगलुरू एफसी के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई। बेंगलुरू ने मैच का पहला गोल किया था लेकिन फेरान कोरोमिनास ने अंतिम समय में पेनाल्टी पर गोल करके गोवा को पहली हार से बचा लिया।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : ओडिशा ने मुंबई को 4-2 से दी मात
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : लोबेरा की देखरेख में गुवाहाटी में पहली जीत चाहेगा एफसी गोवा (प्रीव्यू)
दैनिक भास्कर हिंदी: इन्विटेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी भारतीय महिला आइस हॉकी टीम
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉक्सर शिव थापा और पूजा ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीता गोल्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: द्रविड़ 12 नवंबर को BCCI एथिक्स अधिकारी के सामने पेश होंगे