- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: The challenge of maintaining the winning order in front of Hyderabad
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : हैदराबाद के सामने विजयी क्रम बरकरार रखने की चुनौती

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : हैदराबाद के सामने विजयी क्रम बरकरार रखने की चुनौती
हैदराबाद, 5 नवंबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के शुरुआत दो मैच में जीत से महरूम रहने वाली हैदराबाद एफसी ने अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को मात दी थी। अब बुधवार को अपने घर बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में उसका सामना इस सीजन की मजबूत शुरुआत करने वाली नॉर्थईस्ट युनाइटेड से होना है।
हैदराबाद चाहेगी कि वह अपने विजयी क्रम को बरकरार रख सके और दूसरी जीत हासिल करे।
फिल ब्राउन की कप्तानी वाली टीम के लिए ये काम हालांकि आसान नहीं है, क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोट और निलंबन के कारण बाहर हैं। बोबो, राफेल गोमेज, जाइल्स र्बानेस चोटिल हैं, जबकि नेस्टर गोरडिलो निलंबन भुगत रहे हैं।
कोच ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम सभी चोटों से उबर सकते हैं। हमारे चार अहम खिलाड़ी चोटिल हैं। हमें उन्हीं खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा जो हमारे पास खेलने के लिए उपलब्ध हैं और हमारा ध्यान भी उन्हीं खिलाड़ियों पर है।
हैदराबाद के लिए एक अच्छी बात मार्सेलिन्हों की फॉर्म है। केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार फ्री किक ली थी और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ भी शानदार गोल किया था।
हाइलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड के आक्रमण की जिम्मेदारी असामोह ज्ञान और मार्टिन चावेस पर होगी। ये दोनों हैदराबाद के डिफेंस को कड़ी चुनौती देंगे। युवा रीडीम थाग ने भी काफी प्रभावित किया है।
ब्राउन ने कहा, हम जानते हैं कि हमार एक मजबूत टीम के साथ खेलने वाले हैं। उनकी टीम में काफी अनुशासन है।
नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम तीन मैचों में अजेय है। उनके हिस्से हालांकि एक जीत है लेकिन उसने दो मैच ड्रॉ खेले हैं और यह ड्रॉ बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ आए हैं।
रोबर्ट जार्नी की टीम गोवा के खिलाफ जिस तरह से खेली थी, उसके बाद उसे पूरे तीन अंक न मिलने का पछतावा होगा।
जार्नी ने कहा, आप नहीं जानते कि वह किस तरह खेलेंगे। वह पिछला मैच जीते हैं। वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और हमें उनके लिए तैयार रहना होगा। लेकिन हमें भरोसा है, क्योंकि हम अजेय हैं। हम लीग में बड़ी टीमों से खेले हैं। हालांकि यह मुश्किल मैच होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, स्मिथ ने खेली 80 रनों की पारी
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने माना, दिल्ली में थे मुश्किल हालात
दैनिक भास्कर हिंदी: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू को खत्म करना होगा गोलों का सूखा
दैनिक भास्कर हिंदी: बालोटेली ने नस्लीय टिप्पणी करने वालों की आलोचना की
दैनिक भास्कर हिंदी: निशानेबाजी : दीपक को टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल