- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Kohli and I work hard on the field: Smith
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली और मैं, मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं : स्मिथ

हाईलाइट
- कोहली और मैं, मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं : स्मिथ
मुंबई, 20 जून (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया है। स्मिथ ने साथ ही कहा कि वह और कोहली मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं और यह खेल का एक हिस्सा है।
स्मिथ ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, मैंने उनसे (विराट) मैदान के बाहर बातचीत की है और हाल के दिनों में कुछ संदेशों के माध्यम से यह जानने की कोशिश की है कि भारत में चीजें कैसे चल रही है। वह एक शानदार इंसान है और हम दोनों मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं और यह खेल का एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा, विश्व कप में भारतीय प्रशंसकों को विराट का इशारा जो मुझे और डेविड वार्नर को थोड़ा दर्द दे रहा था, मैंने उसकी सराहना की और मैं उनसे सीधे उनके साथ इसे साझा करता हूं। वह एक शानदार इंसान है और उन्होंने जिस तरीके से भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, वह अद्भुत है।
स्मिथ ने हाल ही में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की थी।
स्मिथ ने कहा था, हां, वह बहुत अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी आंकड़े ही उनके बारे में चीजें बयां करती है। मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि हम उसे कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे। वह पहले ही बहुत रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, मैं उन्हें कई वर्षों से तोड़ता हुआ देख रहा हूं। उनको रनों की भूख है और वह रूकने वाले नहीं है।
- -आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉर्डस की बालकनी में इस उम्मीद के साथ खड़ा था कि द्रविड़ शतक बनाएंगे : गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: हमने अपने 2018 के अनुभव से सीखा : बिबियानो
दैनिक भास्कर हिंदी: थोड़ा और खेल सकता था लेकिन घुटने ने मुश्किलात पैदा की : श्रीनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: बोलिविया के पूर्व फुटबालर बालडीविएसो कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नेटवेस्ट ट्रॉफी-2002 को लेकर गांगुली और हुसैन ने किया मजाक