कोरोना के बीच टेनिस: अमेरिका ओपन आयोजित कराने पर किर्गियोस ने एटीपी को स्वार्थी कहा

Kyrgios calls ATP selfish for organizing US Open
कोरोना के बीच टेनिस: अमेरिका ओपन आयोजित कराने पर किर्गियोस ने एटीपी को स्वार्थी कहा
कोरोना के बीच टेनिस: अमेरिका ओपन आयोजित कराने पर किर्गियोस ने एटीपी को स्वार्थी कहा

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस निक किर्गियोस ने कोरोनावायरस महामारी के बावजूद अमेरिका ओपन को आयोजित कराने पर एटीपी की आलोचना की है और उसे स्वार्थी बताया है। किर्गियोस ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, एटीपी अमेरिका ओपन को आयोजित कराने की कोशिश कर रही है। यह इस समय सब कुछ स्वार्थ है। जाहिर तौर पर, मेरे विचार से इस समय न केवल हमें कोरोना से बल्कि दंगों से भी एक साथ निपटने की जरूरत है।

अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का आयोजन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होने की उम्मीद है। एटीपी और अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) के आयोजकों ने कहा है कि वे टूर्नामेंट को तय समय पर आयोजित कराना चाहते हैं। दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्पेन के राफेल नडाल पहले ही इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं। जोकोविक ने कहा था कि अमेरिका ओपन में खेलने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, वे काफी सख्त हैं।

 

Created On :   11 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story