- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Last over of the Ashish Nehra in International Cricket Career Watch Video
दैनिक भास्कर हिंदी: कुछ इस तरह थी नेहरा के आखिरी ओवर की वो 7 बॉलें, देखें Video

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आशीष नेहरा, एक ऐसा नाम, जिसे सुनते ही अच्छे-अच्छे बैट्समैन घबरा जाएं। 1999 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले आशीष नेहरा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया सीरीज का पहला टी-20 नेहरा के करियर का आखिरी मैच रहा। इस मैच में इंडिया की तरफ से पहला ओवर भी नेहरा ने ही डाला और आखिरी ओवर भी। इस मैच में आशीष नेहरा ने 4 ओवर फेंके, लेकिन विकेट लेने में नाकामयाब रहे। हालांकि नेहरा के ओवर में 2 कैच भी छूटे, नहीं तो उनके नाम भी विकेट रहता। अपने आखिरी मैच के आखिरी ओवर में नेहरा ने जिस तरह की बॉलिंग की, उसे देखकर ऐसा लग रहा था, कि नेहरा को अभी और खेलना चाहिए था। आइए जानते हैं, कैसी रही नेहरा के करियर की वो लास्ट 6 बॉल्स?
फर्स्ट बॉल : नेहरा ने सोढ़ी को बॉल डाली। स्विप शॉट खेलने की कोशिश, लेकिन चूक गए।
सेकंड बॉल : नेहरा की अगली बॉल पर फिर सोढ़ी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी मिस कर गए।
थर्ड बॉल : नेहरा की तीसरी बॉल पर सोढ़ी ने स्ट्रेट डाउन चिप्ड शॉट लगाकर चौका मारा।
फोर्थ बॉल : अगली बॉल वाइड हो गई और न्यूजीलैंड को 1 रन एक्स्ट्रा मिला।
फिफ्थ बॉल : नेहरा ने शॉर्ट बॉल की, जिसपर सोढ़ी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल पैर में लगकर चली गई। इस तरह से न्यूजीलैंड को 1 रन लेगबाय के रुप में मिला।
सिक्स्थ बॉल : मिशेल सैंटनर को नेहरा ने सिक्स्थ बॉल डाली, जिसपर सैंटनर 1 रन लेने में कामयाब रहे।
सेवंथ बॉल : अपने करियर की आखिरी बॉल नेहरा ने फुलटॉस की, लेकिन सोढ़ी उसे मिस कर गए और कोई रन नहीं बना सके।
नेहरा के हर आखिरी मैच में जीती है टीम
आशीष नेहरा के इंटरनेशनल क्रिकेट का अंत उनके होम ग्राउंड से हुआ। जहां नेहरा का बचपन बीता और जिस ग्राउंड से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, उसी ग्राउंड पर अपना आखिरी मैच भी खेला। अपने 18 साल के करियर में नेहरा इंजरी के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन जब भी खेले बढ़िया खेले। नेहरा जी के करियर की खास बात ये रही कि उनके टेस्ट, वनडे और टी-20 सभी फॉर्मेट के आखिरी मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है। साल 2004 में जब नेहरा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला, तब भी टीम इंडिया जीती। पाक के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। इसके बाद 2011 के अपने आखिरी वनडे में भी टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ जीता था। बुधवार को भी न्यूजीलैंड से टी-20 में कभी नहीं जीत पाई टीम इंडिया, नेहरा के आखिरी मैच में 53 रन से जीत गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली एंड कंपनी ने कुछ इस तरह दी 'नेहराजी' को विदाई, देखें Photos
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले टी-20 में बड़ी आसानी से जीती टीम इंडिया, ये रहे मैच के हीरो
दैनिक भास्कर हिंदी: T-20 में न्यूजीलैंड से पहली बार जीता भारत, आशीष नेहरा की शानदार विदाई
दैनिक भास्कर हिंदी: #INDvsNZ: पहले टी-20 में कोहली लगाएंगे 'डबल सेंचुरी', बनेंगे ये रिकॉर्ड