WATCH: लोकेश राहुल ने सोशल मीडिया पर साझा किया बल्लेबाजी वीडियो

Lokesh Rahul shared batting video on social media
WATCH: लोकेश राहुल ने सोशल मीडिया पर साझा किया बल्लेबाजी वीडियो
WATCH: लोकेश राहुल ने सोशल मीडिया पर साझा किया बल्लेबाजी वीडियो

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय शीर्षक्रम बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बल्लेबाजी का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है।

राहुल, 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करेंगे। राहुल ने साथ ही वीडियो को किंग्स इलेवन पंजाब टीम को टैग भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे कानों के लिए संगीत। राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बनेंगे। बीसीसीआई, यूएई के तीन शहरों-दुबई, अबूधाबी और शारजाह में आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन करेगा।

 

Created On :   10 Aug 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story