WATCH: लोकेश राहुल ने सोशल मीडिया पर साझा किया बल्लेबाजी वीडियो
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय शीर्षक्रम बल्लेबाज लोकेश राहुल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बल्लेबाजी का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है।
music to my ears @lionsdenkxip pic.twitter.com/m8xim6pchV
— K L Rahul (@klrahul11) August 10, 2020
राहुल, 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करेंगे। राहुल ने साथ ही वीडियो को किंग्स इलेवन पंजाब टीम को टैग भी किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे कानों के लिए संगीत। राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का नेतृत्व करने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बनेंगे। बीसीसीआई, यूएई के तीन शहरों-दुबई, अबूधाबी और शारजाह में आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन करेगा।
Created On :   10 Aug 2020 10:31 PM IST