मदन लाल, आरपी सिंह, सुलक्षणा बीसीसीआई की नई सीएसी में

Madan Lal, RP Singh, Sulakshana in BCCIs new CAC
मदन लाल, आरपी सिंह, सुलक्षणा बीसीसीआई की नई सीएसी में
मदन लाल, आरपी सिंह, सुलक्षणा बीसीसीआई की नई सीएसी में
हाईलाइट
  • मदन लाल
  • आरपी सिंह
  • सुलक्षणा बीसीसीआई की नई सीएसी में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने शुक्रवार को अपनी नई सीएसी का ऐलान कर दिया है। तीन सदस्यीय सीएसी में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और रूद्र प्रताप सिंह तथा महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नायक को शामिल किया गया है। बीसीसीआई के बयान के मुताबिक इस सीएसी का कार्यकाल एक साल का होगा। नई सीएसी का पहला काम नए मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद और चयन समिति के सदस्य गगन खोड़ा की जगह नई नियुक्तियां करना होगा।

नई चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। चयन समिति में शामिल होने के लिए अजित आगरकर और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन के नामों की चर्चा है। मदन लाल टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और सीनियर चयन समिति का भी हिस्सा रह चुके हैं। आरपी सिंह उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पहला टी-20 विश्व कप जीता था। सुलक्षणा भारतीय महिला टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे, 31 टी-20 मैच खेले हैं।

 

Created On :   31 Jan 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story