अधिकांश खिलाड़ी शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव में रहने लगे

Most of the players lived in the Winter Para Olympic Village
अधिकांश खिलाड़ी शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव में रहने लगे
चीन अधिकांश खिलाड़ी शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव में रहने लगे
हाईलाइट
  • 10 प्रतिनिधिमंडलों के करीब 100 लोग यहां रहेंगे

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव खिलाड़ियों और संबंधित कर्मचारियों का अस्थाई घर है। पेइचिंग, येनछिंग और चांगच्याखो तीन शहरों में स्थित शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव चार दिन पहले खुले हैं।

28 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे तक 28 प्रतिनिधिमंडलों के 432 प्रतिनिधि येनछिंग स्थित शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव में रह रहे हैं। अनुमान है कि और 10 प्रतिनिधिमंडलों के करीब 100 लोग यहां रहेंगे।

विकलांगों को सुविधा देने के लिए शीतकालीन पैरा ओलंपिक गांव में पर्याप्त सुविधाजनक संस्थापनों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही ब्रेल मेनू और ब्रेल लिपि के हैंडबुक भी उपलब्ध हैं।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

(आईएएनएस)

Created On :   28 Feb 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story