टेनिस :ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दूसरे राउंड में, मारिया को हराया

Naomi Osaka reached in the second round of Brisbane International
टेनिस :ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दूसरे राउंड में, मारिया को हराया
टेनिस :ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के दूसरे राउंड में, मारिया को हराया
हाईलाइट
  • 22 साल की ओसाका अब दूसरे राउंड में अमेरिका की सोफिया केनिन के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी
  • पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका ने मारिया सकारी को 6-2
  • 6-7
  • 6-3 से मात दी
  • वर्ल्ड नंबर-4 ओसाका की पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन में प्री-क्वार्टर फाइनल के बाद से यह लगातार 12वीं जीत

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ यहां जारी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका ने तीन सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में मंगलवार को ग्रीस की मारिया सकारी को 6-2, 6-7, 6-3 से मात दी। 

वर्ल्ड नंबर-4 ओसाका की पिछले साल सितंबर में अमेरिकी ओपन में प्री-क्वार्टर फाइनल के बाद से यह लगातार 12वीं जीत है। 22 साल की ओसाका अब दूसरे राउंड में अमेरिका की सोफिया केनिन के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी।

मेडिसन कीज ने मेरी को दी मात
अन्य मुकाबलों में आठवीं सीड मेडिसन कीज ने क्वालीफायर चेक गणराज्य की मेरी बौजकोवा को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया, जहां अब उनके सामने सैम सोसुर की चुनौती होगी। क्वालीफायर रूस की लियुडमिला सम्सोनोवा ने पहले ही राउंड में एक बड़ा उलटफेर करते हुए 2017 की अमेरिकी ओपन चैंपियन अमेरिका की स्लोनी स्टीफंस को 6-4, 2-6, 6-3 से शिकस्त दी।

पेत्रा ने एनासतासिया को हराया
दूसरे राउंड में सम्सोनोवा का सामना दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा से होगा, जिन्होंने रूस की एनासतासिया पावल्युचेंकोवा को 2-6, 6-1, 6-0 से मात दी। वहीं, वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली रूस की मारिया शारापोवा अपने पहले राउंड के मुकाबले में क्वालीफायर अमेरिका की जेनिफर बड्री से भिड़ेंगी।

Created On :   8 Jan 2020 5:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story