AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम को राहत, सिडनी में पिछले एक सप्ताह में कोई कोविड मामला नहीं

No covid case in Sydney in last one week
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम को राहत, सिडनी में पिछले एक सप्ताह में कोई कोविड मामला नहीं
AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम को राहत, सिडनी में पिछले एक सप्ताह में कोई कोविड मामला नहीं
हाईलाइट
  • सिडनी में पिछले एक सप्ताह में कोई कोविड मामला नहीं

डिजिटल डेस्क, सिडनी। सिडनी में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोविड-19 का कोई भी स्थानीय ट्रांसमीशन मामला नहीं आया है, जोकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के लिए थोड़ी राहत की बात है। सिडनी के ओलंपिक पार्क में पिछले 20 दिनों से महिला क्रिकेटर भी मौजूद हैं, जोकि महिला बिश बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में भाग ले रही हैं। 69 दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम को पहले ही क्वारंटीन पीरियड के दौरान अभ्यास और ट्रेनिंग करने की इजाइज दी जा चुकी है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम के दौरे से पहले ही शर्त रखी थी।

भारतीय टीम इसके अलावा उसी तरह के खान-पान का ऑर्डर दे सकती है, जैसा कि उसे यूएई में आईपीएल के दौरान मिली थी। इसके अलावा न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय क्रिकेटरों को कुछ आजादी देने का भी वादा किया था, जोकि क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद लागू होगा। कुछ सप्ताह पहले तक डब्ल्यूबीबीएल में खिलाड़ियों का आवागमन अभ्यास तक ही सीमित था। हालांकि अब सिडनी में स्थानीय स्तर पर एक सप्ताह के बाद भी कोरोना का मामला सामने नहीं आने के बाद थोड़ी राहत की बात है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूबीबीएल के खिलाड़ी जॉइंट्स के लिए जगह छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग डब्ल्यूबीबीएल विलेज में हैं, वे अब अपना खाना और कॉफी ले जा सकते है। वे होटल-जिम-क्रिकेट ग्राउंड तक ले जा सकते हैं। डब्ल्यूबीबीएल 29 नवंबर को खत्म होगा और वहीं, भारत 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगा।

Created On :   15 Nov 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story