पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और पाकिस्तान के पहले कप्तान बने, धोनी और कोहली के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और पाकिस्तान के पहले कप्तान बने, धोनी और कोहली के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
क्रिकेट पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और पाकिस्तान के पहले कप्तान बने, धोनी और कोहली के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। वह क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में रनों की बरसात कर रहे हैं और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबर ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब एक ऐसे खास क्लब में शामिल हो गए हैं जिनसे उनके अलावा और कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ है।

तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने पहले पाकिस्तानी कप्तान

 

 

बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की चौथी पारी में बाबर ने 26 रन बनाए। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने बतौर कप्तान वनडे और टी-20 के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया हो। इसके साथ ही ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह विश्व के पांचवे कप्तान बन गए हैं।    

एमएस धोनी, विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए बाबर आजम
 
बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए बाबर उस खास क्लब का हिस्सा बन गए जिसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल हैं। इन तीनों के अलावा इस क्लब में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन भी शामिल हैं। 

बता दें कि, 27 वर्षीय बाबर पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान 13 टेस्ट मैचों में 51.10 की औसत से 1022 रन बनाए हैं। वहीं वनडे मैचों में, उन्होंने 15 मैचों में 83.30 की औसत से 1,083 रन जबकि 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान 42.30 के औसत से 1,396 रन बनाए हैं।

Created On :   27 July 2022 5:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story