प्रतिभाओं के कारण पाकिस्तान क्रिकेट का ब्राजील है : अकरम

Pakistan is Brazils cricket because of talent: Akram
प्रतिभाओं के कारण पाकिस्तान क्रिकेट का ब्राजील है : अकरम
प्रतिभाओं के कारण पाकिस्तान क्रिकेट का ब्राजील है : अकरम

लाहौर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि उनके देश में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और इसी वजह से उनका देश क्रिकेट का ब्राजील है।

अकमर ने ये बातें आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के साथ अपने यूटयूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कही। जोंस ने कहा कि पाकिस्तान बहुत सारी प्रतिभाएं क्रिकेट में लेकर आया है।

जोंस ने कहा, आप (पाकिस्तान) टैलेंट फैक्ट्री है। हम आस्ट्रेलिया में कहा करते थे कि पाकिस्तान में बहुत ज्यादा प्रतिभाएं हैं, लेकिन ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप कैसे इस्तेमाल करते हैं।

अकरम ने जोंस का जवाब देते हुए कहा, ये युवा प्रतिभा हैं और ये क्रिकेट के ब्राजील की तरह ही है।

जोंस ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में नयापन लेकर आया, खासकर तेज गेंदबाजी में।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया तकनीक और नया रवैया लेकर आया। आपके पास आप खुद, वकार यूनिस, शोएब अखतर और अब्दुल कादिर तथा मुश्ताक अहमद है। ये महान गेंदबाज हैं और ये अब भी आगे आ रहे हैं।

- - आईएएनएस

Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story