इंग्लैंड के लिए 28 जून को रवाना होगी पाकिस्तान टीम

Pakistan team will leave for England on June 28
इंग्लैंड के लिए 28 जून को रवाना होगी पाकिस्तान टीम
इंग्लैंड के लिए 28 जून को रवाना होगी पाकिस्तान टीम

लाहौर, 20 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान की 29 सदस्यीय क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हालांकि अपनी पत्नी और बेटे के साथ समय बिताने के बाद 24 जुलाई को टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और इतने ही टेस्ट मैच खेलेगी।

पीसीबी ने कहा कि टीम डर्बीशायर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन होगी, लेकिन इस दौरान टीम अभ्यास कर सकेगी।

पीसीबी ने कहा, ट्रेनिंग के अलावा, टीम आपस में मैच खेलेगी ताकि मैच अभ्यास हो सके।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, हम सभी के अलावा, शोएब मलिक ने अपने कोविड-19 के कारण लगे अंतर्राष्ट्रीय यातायत प्रतिबंध के कारण अपने परिवार को पिछले पांच महीने से नहीं देखा है।

उन्होंने कहा, अब जबकि यातायात संबंधी पाबंदियां धीरे-धीरे कम हो रही हैं तो शोएब के पास अपने परिवार से मिलने का मौका है। इंसानियत के नाते यह सही होगा कि हम शोएब की अपील का सम्मान करें।

Created On :   20 Jun 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story