बीबीएल10 के लिए मेलबर्न स्टार्स में लौटे पेसर दिलबर हुसैन

By - Bhaskar Hindi |1 Dec 2020 11:31 AM IST
बीबीएल10 के लिए मेलबर्न स्टार्स में लौटे पेसर दिलबर हुसैन
हाईलाइट
- बीबीएल10 के लिए मेलबर्न स्टार्स में लौटे पेसर दिलबर हुसैन
मेलबर्न, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। तेज गेंदबाज दिलबर हुसैन ने बिग बैश लीग के 10वें संस्करण के लिए मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ करार किया है।
पाकिस्तान के फैसलाबाद में जन्में हुसैन पूरे सीजन के लिए स्टार्स को अपनी सेवाएं देंगे।
लाहौर कलंदर्स के साथ स्टार्स के आपसी सम्बंधों के कारण हुसैन की बीबीएल में वापसी हुई है। बीते सीजन में हुसैन ने स्टार्स के लिए बीबीएल में डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में ही अब्राहम डिविलियर्स का विकेट लिया था।
स्टार्स के कोच डेविड हसी ने कहा कि हुसैन के आने से उनकी गेंदबाजी आक्रमण में विविधता आएगी।
जेएनएस
Created On :   1 Dec 2020 5:01 PM IST
Tags
Next Story