सिंधु सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, केएल राहुल रहे गेमचेंजर

PV sindhu honored by best player award of the year and KL rahul is game changer player
सिंधु सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, केएल राहुल रहे गेमचेंजर
सिंधु सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार, केएल राहुल रहे गेमचेंजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार की रात मुंबई महानगरी में चैरिटी गाला पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को मारुति सुजुकी वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। युवा क्रिकेटर केएल राहुल को साल के गेमचेंजर का पुरस्कार दिया गया। ये पुरस्कार स्पोटर्स इलस्ट्रेटेड इंडिया मैगजीन ने शुरू किए हैं।

सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया, जबकि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को लिविंग लीजैंड आफ द इयर पुरस्कार दिया गया, हालांकि वे पुरस्कार लेने वह मौजूद नहीं थे। बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। पैरा एथलीट देवेंद्र झाझाारिया, एम थंगावेलू, वरूण भाटी और दीपा मलिक को भी पुरस्कार दिए गए। जूनियर विश्वकप विजेता भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया।

Created On :   7 July 2017 12:01 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story