- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Rashid Khan's mother dies, cricket world mourns
दैनिक भास्कर हिंदी: राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक

हाईलाइट
- राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। राशिद ने इससे पहले अपने प्रशंसकों से अपना मां के लिए दुआएं मांगने की अपील की थी। राशिद ने ट्वीट किया, आप मेरा घर थीं मां, मेरा घर नहीं था लेकिन आप थीं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप मेरे साथ नहीं रहीं। आपकी हमेशा याद आएगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, जो शख्स आप को निस्वार्थ प्रेम करता हो उसे खोने के दर्द समझना नामुमकिन है। आपकी मां हमेशा आपको देख रही होंगी राशिद। आपके और आपके परिवार को मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा, अल्लाह आपको और आपके परिवार को यह दर्द बर्दाश्त करने की ताकत दे। राशिद की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट किया, राशिद खान और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। इस मुश्किल समय में मजबूती से रहें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस संकट के बीच कोस्टा रिका फुटबॉल फाइनल स्थगित
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : तमीम इकबाल के भाई का टेस्ट पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरू एफसी ने ब्राजील के स्ट्राइकर सिल्वा के साथ किया करार
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान टीम से जुड़ने से पहले पत्नी और बच्चे से मिलेंगे मलिक
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा टी-20 वर्ल्ड कप जब भी होगा, फैंस को स्टेडियम में आने से नहीं रोका जाएगा