राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक

Rashid Khans mother dies, cricket world mourns
राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक
राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। राशिद ने इससे पहले अपने प्रशंसकों से अपना मां के लिए दुआएं मांगने की अपील की थी। राशिद ने ट्वीट किया, आप मेरा घर थीं मां, मेरा घर नहीं था लेकिन आप थीं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप मेरे साथ नहीं रहीं। आपकी हमेशा याद आएगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, जो शख्स आप को निस्वार्थ प्रेम करता हो उसे खोने के दर्द समझना नामुमकिन है। आपकी मां हमेशा आपको देख रही होंगी राशिद। आपके और आपके परिवार को मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा, अल्लाह आपको और आपके परिवार को यह दर्द बर्दाश्त करने की ताकत दे। राशिद की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट किया, राशिद खान और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। इस मुश्किल समय में मजबूती से रहें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

 

Created On :   20 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story