- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Rashid Khan's mother dies, cricket world mourns
दैनिक भास्कर हिंदी: राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक

हाईलाइट
- राशिद खान की मां का निधन, क्रिकेट जगत ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी मां का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। राशिद ने इससे पहले अपने प्रशंसकों से अपना मां के लिए दुआएं मांगने की अपील की थी। राशिद ने ट्वीट किया, आप मेरा घर थीं मां, मेरा घर नहीं था लेकिन आप थीं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप मेरे साथ नहीं रहीं। आपकी हमेशा याद आएगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, जो शख्स आप को निस्वार्थ प्रेम करता हो उसे खोने के दर्द समझना नामुमकिन है। आपकी मां हमेशा आपको देख रही होंगी राशिद। आपके और आपके परिवार को मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा, अल्लाह आपको और आपके परिवार को यह दर्द बर्दाश्त करने की ताकत दे। राशिद की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट किया, राशिद खान और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। इस मुश्किल समय में मजबूती से रहें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनावायरस संकट के बीच कोस्टा रिका फुटबॉल फाइनल स्थगित
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : तमीम इकबाल के भाई का टेस्ट पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरू एफसी ने ब्राजील के स्ट्राइकर सिल्वा के साथ किया करार
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान टीम से जुड़ने से पहले पत्नी और बच्चे से मिलेंगे मलिक
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा टी-20 वर्ल्ड कप जब भी होगा, फैंस को स्टेडियम में आने से नहीं रोका जाएगा