- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Ravi Shastri justifies his Rishabh Pant selection in Indian Team
दैनिक भास्कर हिंदी: कोच रवि शास्त्री बोले- मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं ऋषभ पंत
हाईलाइट
- इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम एक अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है।
- इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन किया गया है।
- रवि शास्त्री ने कहा, ऋषभ पंत टेस्ट टीम में चयन के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने अपने आप को साबित किया है।
डिजिटल डेस्क, बर्मिंघन। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम एक अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है। पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन किया गया है। BCCI के इस चयन को मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी सही करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत टेस्ट टीम में चयन के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने अपने आप को साबित किया है।
पंत में मैच बदलने की काबिलियत
रवि शास्त्री ने कहा है कि यह समय है जब एक-दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को तैयार किया जाए जो युवा हो। पंत इन सभी पैमानों पर फिट बैठते हैं। पंत इंडिया-ए से खेलते हुए टेस्ट में रन बना रहे थे तभी उन्हें सीनियर टीम में जगह दी गई है। रवि शास्त्री से जब ये पूछा गया कि क्या ऋषभ पंत का चयन एक बोल्ड कदम है तो उन्होंने कहा कि 'बोल्ड क्यों? पंत में प्रतिभा है। उनकी बल्लेबाजी देखें तो उसमें कुछ अलगपन सा है। वह मैच बदलने वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, तो उनको मौका क्यों नहीं दिया जा सकता।
कोहली रनों के भूखे
रवि शास्त्री ने कहा, कप्तान विराट कोहली रन बानाने के भूखे हैं। उन्होंने कहा कि कोहली का प्रदर्शन पिछले इंग्लैंड दौरे पर अच्छा नहीं रहा था, लेकिन चार सालों में कोहली काफी बदल गए हैं। उनका रिकॉर्ड देख सकते हैं। ये बताने की जरूरत नहीं है कि उन्होंने इन चार सालों में क्या किया है। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।
इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिघम में 1 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच लंदन में नौ से 13 अगस्त, नौटिंघम में तीसरा मैच 18 से 22 अगस्त, साउथहैम्पटन में चौथा मैच 30 अगस्त से तीन सितम्बर और लंदन में पांचवां मैच सात से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl