दैनिक भास्कर हिंदी: रोहित को देखकर नहीं लगता, वह गेंद को जोर से मारते हैं : हेजलवुड

July 8th, 2020

हाईलाइट

  • रोहित को देखकर नहीं लगता, वह गेंद को जोर से मारते हैं : हेजलवुड

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का सीमित ओवरों में रिकार्ड काफी अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी क्लास से भरपूर है।

हेजलवुड ने स्टार स्पोटर्स के शो पर रोहित के मजबूत पहलू पर बात करते हुए कहा, कई मजबूत पहलू हैं। मुझे लगता है कि वह जिस आसानी से खेलते हैं, खासकर बैक ऑफ लैंग्थ गेंद को, थोड़ी सी छोटी डालो वो आसानी से उस गेंद को मार देते हैं। यह ऐसा क्षेत्र है जहां वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, कभी भी ऐसा नहीं लगता कि वह गेंद पर गदे से जोर से प्रहार कर रहे हैं। उनके पास प्योर क्लास और कोमलता है।

हेजलवुड से जब पूछा गया कि क्या बल्लेबाज को इस आसानी से खेलता देख गेंदबाज को चिढ़ होती है तो उन्होंने कहा, हां, जाहिर सी बात है। हमारे समय के जो बल्लेबाज हैं उनको गेंदबाजी करना परेशानी वाला है।