ENG VS WI test Series: बच्चे के जन्म के चलते पहले मैच से बाहर हो सकते हैं रूट

Root may be out of first match due to childbirth
ENG VS WI test Series: बच्चे के जन्म के चलते पहले मैच से बाहर हो सकते हैं रूट
ENG VS WI test Series: बच्चे के जन्म के चलते पहले मैच से बाहर हो सकते हैं रूट

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर रह सकते हैं। रूट की पत्नी कैरी जुलाई की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और पहला टेस्ट साउथैम्पटन में आठ जुलाई से शुरू होना है।

बीबीसी ने रूट के हवाले से लिखा, इस पर बात चल रही है। मेडिकल टीम से बात की गई है और हम जानकारी में रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस पर अभी भी चर्चा जारी है। अंत में क्या होगा इस बारे में कुछ भी पक्का नहीं है। यह सरकार की सलाह पर निर्भर है। हम उन प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और जो सही होगा वो करेंगे।

29 साल के इस खिलाड़ी ने 2017 के बाद से कोई टेस्ट नहीं छोड़ा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट को लेकर चाहे जो स्थिति हो वह बच्चे के जन्म के दौरान मौजूद रहेंगे। रूट ने साथ ही कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे। रूट ने कहा, अगर बेन कप्तान होते हैं तो यह शानदार होगा। उप-कप्तान के तौर पर उनकी सबसे अच्छी खासियत यह रही है कि उन्होंने नए उदाहरण पेश किए हैं।

 

Created On :   3 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story