साई ने सोनीपत में राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर को मंजूरी दी

Sai approves National Tete practice camp in Sonepat
साई ने सोनीपत में राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर को मंजूरी दी
साई ने सोनीपत में राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर को मंजूरी दी
हाईलाइट
  • साई ने सोनीपत में राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर को मंजूरी दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सोनीपत में 28 अक्टूबर से आठ दिसंबर तक आयोजित होने वाले टेबल टेनिस राष्ट्रीय अभ्यास शिविर को अपनी मंजूरी दे दी है। साई ने एक बयान में बताया कि सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) द्वारा आयोजित होने वाली शिविर में 11 खिलाड़ी (पांच पुरुष और छह महिला) और चारी स्पोर्ट स्टाफ भी भाग लेंगे।

साई ने इस शिविर के लिए 18 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इस साल मार्च में कोविड-19 प्रकोप के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद इस खेल का पहला राष्ट्रीय शिविर होगा। चार बार के कॉमनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल पुरुषों के प्रशिक्षण समूह का हिस्सा होंगे जिसमें मानुष शाह, मानव ठक्कर, सुधांशु ग्रोवर और जुबिन कुमार भी शामिल हैं। महिलाओं के प्रशिक्षण समूह में अनुशा कुटुम्बले, दिया चितले, सुर्तिथा मुखर्जी, अर्चना कामत, ताकेमी सरकार और कौशानी नाथ शामिल है।

Created On :   24 Oct 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story