अश्वेत की मौत: फ्लॉयड के निधन बाद सेरेना का समानता पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल

Serenas statement on equality after Floyds death goes viral on social media
अश्वेत की मौत: फ्लॉयड के निधन बाद सेरेना का समानता पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल
अश्वेत की मौत: फ्लॉयड के निधन बाद सेरेना का समानता पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, लास एंजिल्स। अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का पिछले साल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पूरी जिंदगी समानता के लिए लड़ेंगी। 46 साल के फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। डैरेक शोविन नामक पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाए हुए था और फ्लॉयड कह रहा था कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

जुलाई 2019 में बिली जीन किंग ने कहा था कि सेरेना को टेनिस पर ध्यान देना चाहिए और सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार करना बंद कर देना चाहिए और समानता के लिए लड़ना बंद कर देना चाहिए। सेरेना ने इसका जवाब देते हुए कहा था, जिस दिन मैं समानता और उन लोगों के लिए जो मेरी तरह दिखते हैं उनके लिए लड़ाई बंद कर दूंगी उस दिन मैं अपनी कब्र में होऊंगी। नाउ दिस नामक एक ट्विटर हैंडल ने सेरेना का वह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, सेरेना का संदेश उन लोगों के लिए जो सोचते हैं कि उन्हें सिर्फ टेनिस पर ध्यान देना चाहिए और समानता के लिए लड़ना बंद कर देना चाहिए।

 

Created On :   4 Jun 2020 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story