- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Shakib, who spoke on ICC ban, had taken the contact of bookies very lightly
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: ICC प्रतिबंध पर बोले शाकिब, सट्टेबाजों के संपर्क को बहुत हल्के में लिया था

हाईलाइट
- आईसीसी प्रतिबंध पर बोले शाकिब, सट्टेबाजों के संपर्क को बहुत हल्के में लिया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि सट्टेबाजों द्वारा संपर्क किए जाने के बावजूद इसकी जानकारी छुपाने के मामले में उन्होंने बहुत लापरवाही वाली गलती की थी। आईसीसी ने शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगा रखा है। वह इस साल 29 अक्टूबर के बाद क्रिकेट में फिर से लौट सकते हैं।
क्रिकबज ने शाकिब के हवाले से कहा, मैंने इन संपर्को को बहुत हल्के में सिया था। जब मैं भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी से मिला तो उन्हें बता दिया है और उन्हें सब पता था। उन्होंने कहा, मैंने उन्हें सभी साक्ष्य दिए और जो हुआ उन्हें सब पता था। ईमानदारी से कहूं तो यही एकमात्र कारण है कि मुझे एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया, अन्यथा मुझ पर पांच या 10 साल का प्रतिबंध लग सकता था।
हरफनमौला क्रिकेटर ने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बेवकूफी भरी गलती की क्योंकि अपने अनुभव और मैंने जितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी आचार संहिता की जितनी क्लास ली है, उसे देखते हुए कहूं तो मुझे यह (सट्टेबाजों द्वारा संपर्क करने की जानकारी अधिकारियों को नहीं देना) फैसला नहीं करना चाहिए था।
शाकिब ने कहा, मुझे इसका खेद है। किसी को भी इस तरह के संदेशों या फोन (सट्टेबाजों के) को हल्के में नहीं लेना चाहिए या नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, सुरक्षित रहने के लिए हमें इसकी जानकारी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारी को देनी चाहिए और मैंने यह सबक सीखा और मुझे लगता है कि यह बड़ा सबक है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विजडन इंडिया के पोल में द्रविड़ ने सचिन को पीछे छोड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: टोक्यो 2020 की ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी की योजना नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: कोहली ने कहा, टेस्ट मैच खेलने जैसा कुछ नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: डेविड लुइज ने आर्सेनल के साथ एक साल का नया करार किया
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट: ट्रेनिंग पर लौटे इशांत शर्मा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो