शोक: पर्दे के धोनी को खेल जगत की श्रद्धांजलि, सचिन बोले- वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्दे के महेंद्र सिंह धोनी यानी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत पर पूरा खेल जगत दुखी है और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सुशांत के निधन पर शोक जताया है। सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। वह महज 34 साल के थे। सुशांत ने भारतीय टीम के महान कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म "एमएस धोनी.द अनटोल्ड स्टोरी" में धोनी का किरदरा निभाया था और सभी ने उनके अभिनय की तारीफ की थी।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने सुशांत के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह काफी युवा और बेहतरीन अभिनेता थे। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. pic.twitter.com/B5zzfE71u9
सचिन के सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, जिंदगी बहुत नाजुक है। हम नहीं जानते कि कौन किस स्थिति से गुजर रहा है। ओम शांति
Life is fragile and we don’t know what one is going through. Be kind. #SushantSinghRajput Om Shanti pic.twitter.com/zJZGV96mmb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 14, 2020
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। इसे पचा पाना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्म को शांति दे। भगवान उनके परिवार और दोस्तों को मजबूती दे।
Shocked to hear about Sushant Singh Rajput. This is so difficult to process. May his soul RIP and may god give all the strength to his family and friends
— Virat Kohli (@imVkohli) June 14, 2020
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने लिखा, सुशांत सिंह की अचानक चले जाने से मैं काफी दुखी हूं। वायदों और संभावनाओं से भरा जीवन अचनाक थम गया। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं।
I’m shocked at the tragic passing away of #SushantSinghRajput. A life brimming with promise and possibilities ended abruptly. My condolences to his family and fans pic.twitter.com/8g1VCY0Kne
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 14, 2020
टीम के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, सुशांत सिंह के निधन की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके परिवार को और दोस्तों के साथ संवेदनाएं। एक प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्दी चला गया।
Shocked and saddened to hear about the death of #SushantSinghRajput Condolences to his family and friends. A talented actor gone too soon.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 14, 2020
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिखा, सुशांत सिंह की मौत की खबर सुन वाकई दुख और हैरानी हुई। भगवान उनकी आत्म को शांति दे।
Really sad and shocking. May his soul rest in peace. #SushantSinghRajput
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) June 14, 2020
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा, सुशांत आपने कहा था कि हम साथ में टेनिस खेलेंगे। आप जिंदगी और मुस्कुराहट से भरे थे। जहां जाते थे खुशियां बांटते थे। हमें पता भी नहीं था कि आप इतनी बुरी तरह से दुखी हो। यह दुनिया तुम्हें याद करेगी। मैं जब यह लिख रही हूं तो मेरे हाथ कांप रहे हैं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे दोस्त।
Sushant you said we would play tennis together one day .. you were so full of life and laughs .. spreading smiles everywhere you went.. we didn’t even know you were hurting this bad the world will miss you .. shaking while I write this .. RIP my friend
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 14, 2020
भारत के पुरुष कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने लिखा, सुशांत सिंह की दुखद खबर। ओम शांति। भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने लिखा, बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के निधन की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Tragic news about Sushant Singh Rajput . Om Shanti #RIP #SushantSinghRajput pic.twitter.com/5pCdZwbvDs
— Bajrang Punia
Created On :   14 Jun 2020 7:00 PM IST