बीबीएल-10 के लिए सिडनी सिक्सर्स से जुड़े होल्डर

Sydney Sixers holders for BBL-10
बीबीएल-10 के लिए सिडनी सिक्सर्स से जुड़े होल्डर
बीबीएल-10 के लिए सिडनी सिक्सर्स से जुड़े होल्डर
हाईलाइट
  • बीबीएल-10 के लिए सिडनी सिक्सर्स से जुड़े होल्डर

सिडनी, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें संस्करण के लिए वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर के साथ करार किया है। होल्डर हालांकि सिर्फ तीन मैचों में सिक्सर्स को सेवाएं देंगे।

होल्डर अभी न्यूजीलैंड में हैं और दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। वह इस महीने ही होबार्ट में सिक्सर्स से जुड़ेंगे।

29 साल के होल्डर 20 और 26 दिसम्बर को होने वाले मैच में सिक्सर्स के लिए खेलेंगे।

होल्डर अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेले थे और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कुछ मैचों में जीत भी दिलाई थी।

सिक्सर्स की कप्तानी इस साल मोएसिस हेनरिक्स कर रहे हैं और होल्डर आईपीएल में उनके साथ खेल चुके हैं।

जेएनएस

Created On :   1 Dec 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story