ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूटे रवींद्र जडेजा, दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

Team Indias all-rounder Ravindra Jadeja wreaked havoc on the Australian team
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूटे रवींद्र जडेजा, दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल
सर जडेजा का जादू ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूटे रवींद्र जडेजा, दिग्गजों की इस लिस्ट में हुए शामिल
हाईलाइट
  • घरेलू मैदान पर हिट है जडेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पिछले 6 महीने से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे। लेकिन जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आक्रामक खेल दिखाया है। उसे देखकर लगता ही नहीं कि यह स्टार प्लेयर मैदान से कभी बाहर था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा मेहमान टीम पर कहर बनकर बनकर बरस रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में कंगारू टीम पर रवींद्र जडेजा की फिरकी भारी पड़ी है। उनकी घुमती गेंदों के सामने कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया है। जडेजा पहले नागपुर टेस्ट और अब दिल्ली दोनों ही मैचों में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुने गए।

घरेलू मैदान पर हिट है जडेजा

दरअसल, रवींद्र जडेजा जब-जब कगांरू टीम के खिलाफ उतरे हैं तब-तब उन पर भारी पड़े हैं। घरेलू मैदान पर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले एक दशक में 3 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इन तीनों श्रृंखलाओं में जडेजा कंगारू टीम पर कहर बनकर टूटे हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलिया रवींद्र जडेजा की फिरकी का तोड़ नहीं निकाल पाई है। रवींद्र जडेजा ने घरेलू पिचों पर ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहेली हैं जडेजा

पिछले एक दशक में रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 26 पारियों में 17.23 औसत से 80 विकेट चटकाए हैं। जिसमें 5 बार फाइव विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल दर्ज है। 

घरेलू पिचों पर रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) 

  • साल 2012-13: 4 मैच, 24 विकेट, 17.45 औसत
  • साल 2016-17: 4 मैच, 25 विकेट, 18.56 औसत
  • साल 2022-23: 2 मैच, 17 विकेट, 11.23 औसत (सीरीज जारी) 

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर जडेजा की गेंदबाजी का कमाल (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) 

  •  साल 2018-19: 2 मैच, 7 विकेट, 28.57 औसत
  •  साल 2020-21: 2 मैच, 7 विकेट, 15.00 औसत  

जडेजा के नाम एक और रिकॉर्ड

बीते कुछ सालों में जडेजा अपनी गेंदबाजी से अपने आलोचकों का मुंह बंद करने में कामयाब रहे हैं। रवींद्र जडेजा बतौर टेस्ट अलॉराउंडर आईसीसी की रैंकिग में नंबर वन पर मौजूद हैं। दिल्ली टेस्ट मैच में ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन और 250 विकेट के आंकड़े को छूआ है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बतौर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रवींद्र जड़ेजा चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • अनिल कुंबले-  20 टेस्ट, 111 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 20 टेस्ट, 103 विकेट
  • हरभजन सिंह-  18 टेस्ट, 95 विकेट   
  • रवींद्र जडेजा-  14 टेस्ट, 80 विकेट 

  

Created On :   19 Feb 2023 12:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story