टेनिस : कैम्पानिस चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित

Tennis: Sumit reached the semi-finals of Campanis Challenger
टेनिस : कैम्पानिस चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित
टेनिस : कैम्पानिस चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित

रियो डी जनेरियो, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल यहां जारी एटीपी कैम्पानिस चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

सुमित ने अर्जेटीना के फ्रांसिस्को सेरुं डोलो को क्वार्टर फाइनल में 7-6(2), 7-5 से मात दी।

सेमीफाइनल में वह एक और अर्जेटीनी खिलाड़ी जुआन पाब्लो फिकोविच से भिड़ेंगे जिन्होंने पेरू के निकोलस अल्वारेज को 6-1, 6-2 से मात देते सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

वर्ल्ड नंबर-159 सुमित इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी। वह इसी के साथ दक्षिण अमेरिका में क्ले कोर्ट पर टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे।

Created On :   5 Oct 2019 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story