विजय हजारे ट्रॉफी : अजीम ने विदर्भ को जीत से रोका

Vijay Hazare Trophy: Azim stops Vidarbha from winning
विजय हजारे ट्रॉफी : अजीम ने विदर्भ को जीत से रोका
विजय हजारे ट्रॉफी : अजीम ने विदर्भ को जीत से रोका

वडोदरा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाएं हाथ के स्पिनर अजीम काजी ने पांच विकेट लेकर अक्षय वाडकर के 75 रनों पर पानी फेरते हुए गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र को विदर्भ के खिलाफ 33 रनों से जीत दिला दी।

महाराष्ट्र ने विदर्भ के सामने 50 ओवरों में 261 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मौजूदा रणजी विजेता विदर्भ 46.4 ओवरों में 227 रनों पर ढेर हो गई।

वाडकर ने 90 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का मार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा आदित्य सरवाटे ने 58 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 48 रन बनाए। काजी ने विदर्भ के मध्य क्रम को टिकने नहीं दिया।

उनके अलावा सत्यजीत बच्चाव ने दो विकेट लिए। शम्सुजमा काजी, समद फलाह, निकित धुमल के हिस्से एक-एक विकेट आया।

इससे पहले, अंकित बवाने ने नाबाद 92 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 59 रनों की पारी खेल महाराष्ट्र को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 260 रनों सम्मानजनक स्कोर दिया।

बवाने ने अपनी नाबाद पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। गायकवाड़ ने 34 गेंदों की अपनी तेज तर्रार पारी में आठ चौके और तीन चौके मारे।

विदर्भ के लिए अक्षय कारनेवर ने तीन और अक्षय वाघरे ने दो सफलताएं अर्जित कीं।

Created On :   17 Oct 2019 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story