- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Vijay Hazare Trophy: Azim stops Vidarbha from winning
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : अजीम ने विदर्भ को जीत से रोका

हाईलाइट
- विजय हजारे ट्रॉफी : अजीम ने विदर्भ को जीत से रोका
वडोदरा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाएं हाथ के स्पिनर अजीम काजी ने पांच विकेट लेकर अक्षय वाडकर के 75 रनों पर पानी फेरते हुए गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र को विदर्भ के खिलाफ 33 रनों से जीत दिला दी।
महाराष्ट्र ने विदर्भ के सामने 50 ओवरों में 261 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मौजूदा रणजी विजेता विदर्भ 46.4 ओवरों में 227 रनों पर ढेर हो गई।
वाडकर ने 90 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का मार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा आदित्य सरवाटे ने 58 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 48 रन बनाए। काजी ने विदर्भ के मध्य क्रम को टिकने नहीं दिया।
उनके अलावा सत्यजीत बच्चाव ने दो विकेट लिए। शम्सुजमा काजी, समद फलाह, निकित धुमल के हिस्से एक-एक विकेट आया।
इससे पहले, अंकित बवाने ने नाबाद 92 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 59 रनों की पारी खेल महाराष्ट्र को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 260 रनों सम्मानजनक स्कोर दिया।
बवाने ने अपनी नाबाद पारी में 117 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। गायकवाड़ ने 34 गेंदों की अपनी तेज तर्रार पारी में आठ चौके और तीन चौके मारे।
विदर्भ के लिए अक्षय कारनेवर ने तीन और अक्षय वाघरे ने दो सफलताएं अर्जित कीं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी : मुश्किल से जीती दिल्ली
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS SA: मार्कराम ने ड्रेसिंग रूम में मुक्का मारकर निकाला था गुस्सा, अब तीसरे टेस्ट से हुए बाहर
दैनिक भास्कर हिंदी: मुझे अपने सिवाय कुछ और साबित करने की जरूरत नहीं : जेजे
दैनिक भास्कर हिंदी: लियोनल मेसी ने छठी बार जीता यूरोपीयन गोल्डन शू अवॉर्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: कुंबले के 49वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने दी बधाई, सहवाग का 'विश' रहा स्पेशल