विजय हजारे ट्राफी : मुंबई ने गोवा को 130 रनों से करारी शिकस्त दी

Vijay Hazare Trophy: Mumbai beat Goa by 130 runs
विजय हजारे ट्राफी : मुंबई ने गोवा को 130 रनों से करारी शिकस्त दी
विजय हजारे ट्राफी : मुंबई ने गोवा को 130 रनों से करारी शिकस्त दी

अलूर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। यशस्वी जायसवाल के 113 रनों की दमदार पारी की बदौलत मुंबई ने यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में गोवा को 130 रनों से करारी शिकस्त दी।

जायसवाल के अलावा, सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे ने 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर कुल 362 रन बनाए। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज जायसवाल और तारे ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की बड़ी साझेदारी की।

इसके बाद, कप्तान श्रेयस अय्यर के 47 और सिद्धेश लाड के 34 रनों की बदौलत मुंबई बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हुई। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 और शिवम दुबे ने नाबाद 33 रन बनाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 350 के पार कर दिया।

जवाब में गोवा की शुरुआत खराब हुई और उसने 13 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। मध्यक्रम में स्नेहल कौथांकर ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत के आसपास भी नहीं ले जा पाए। गोवा की पूरी टीम 48.1 ओवर में 232 रनों पर सिमट गई।

मुंबई के लिए सबसे अधिक विकेट शम्स मुलानी (3) ने चटकाए।

Created On :   8 Oct 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story