विजय हजारे ट्रॉफी : पांडे का शतक, कर्नाटक की जीत

Vijay Hazare Trophy: Pandeys century, Karnataka wins
विजय हजारे ट्रॉफी : पांडे का शतक, कर्नाटक की जीत
विजय हजारे ट्रॉफी : पांडे का शतक, कर्नाटक की जीत

बेंगलुरू, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 142) के शतक के बाद प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में छत्तीसगढ़ को 79 रनों से हरा दिया।

कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ की टीम 44.4 ओवरों में 206 रनों पर ऑल आउट होकर मैच हार गई।

छत्तीसगढ़ के लिए अमनदीप खरे ने 43, शशांक चंद्रकार ने 42 और आशुतोष सिंह ने 32 रनों का योगदान दिया। उसका कोई भी बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका और टीम लगातार विकेट खोती रही।

प्रसिद्ध और गौतम ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा रोनित मोरे ने दो विकेट लिए। वी. कौशिक और कृष्णाप्पा गौतम के हिस्से एक-एक विकेट आया।

इससे पहले, लोकेश राहुल और पांडे की बेहतरीन पारियों ने कर्नाटक को दमदार स्कोर दिया। राहुल ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 103 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। वहीं पांडे ने 118 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए।

इन दोनों के दम पर ही कर्नाटक दमदार स्कोर खड़ा कर पाई।

Created On :   2 Oct 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story