विजय हजारे ट्राफी : उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को हराया
वडोदरा, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली को पांच विकेट से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 204 रन ही बना पाई। उत्तर प्रदेश ने इस लक्ष्य को महज 29 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली के लिए हिम्मत सिंह ने सबसे अधिक 64 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 54 रनों का योगदान दिया।
मोहसिन खान ने उत्तर प्रदेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही और उसने 32 रन पर ही दो विकेट खो दिए, लेकिन प्रियम गर्ग ने 79 रनों की दमदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
उनके अलावा, उपेंद्र यादव ने 57 और रिंकू सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
Created On :   8 Oct 2019 7:30 PM IST