- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Virat Kohli named ICC Cricketer and Captain of the Year 2017
दैनिक भास्कर हिंदी: सीरीज हार गए, लेकिन ICC के ये 4 अवॉर्ड ले गए कैप्टन कोहली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन टीम के कैप्टन विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक-दो नहीं बल्कि 4 अवॉर्ड से नवाजा है। विराट कोहली को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। इसके अलावा विराट कोहली ICC की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।
At the age of 29, he has already scored 32 ODI centuries and has his hero Sachin Tendulkar’s all-time record of 49 well and truly in his sights. It is surely just a matter of time before he surpasses the Little Master, particularly if he keeps churning out runs as he did in 2017. pic.twitter.com/GAfGQY8wbd
— ICC (@ICC) January 18, 2018
ICC ने की कोहली की जमकर तारीफ
इसके अलावा ICC ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की है। ICC ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए विराट की तारीफ में लिखा है कि 'सिर्फ 29 साल की उम्र में 32 वनडे सेंचुरी कर चुके हैं और अब सचिन तेंदुलकर की 49 सेंचुरी के रिकॉर्ड के पास पहुंचने की तैयारी में है।'
#TeamIndia Captain @imVkohli sweeps ICC Awards
— BCCI (@BCCI) January 18, 2018
ICC Cricketer of the Year
ICC ODI Cricketer of the Year
Named Captain of both ICC Test & ODI Teams
Listen to what he has to say on being honoured with the awardshttps://t.co/47ypVcT6Je pic.twitter.com/6sWIZsQWT7
विराट ने कहा- मेरे लिए सम्मान की बात
A video message from @imVkohli, ICC ODI Cricketer of the Year and recipient of the Sir Garfield Sobers Trophy for Cricketer of the Year! #ICCAwards pic.twitter.com/ZsXmDZXta9
— ICC (@ICC) January 18, 2018
विराट कोहली की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में टॉप-3 की रैंकिंग में शामिल रही और इसके लिए उन्हें इस बार गारफील्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने कहा है कि उनके लिए ये सम्मान की बात है। कोहली ने कहा कि 'ये वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा अवॉर्ड है और दो भारतीयों को एक के बाद ये अवॉर्ड मिलना और भी खास है। आखिरी बार ये ट्रॉफी आर. अश्विन को मिली थी और इस बार मुझे मिल रही है।'
किस बेसिस पर मिले हैं ये अवॉर्ड?
दरअसल, इसके लिए ICC ने 21 सितंबर 2016 से 2017 के आखिरी तक सभी प्लेयर्स की परफॉर्मेंस को देखा और फिर ये अवॉर्ड दिए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 77.80 के एवरेज से 2203 रन बनाए हैं, जिसमें 8 सेंचुरी भी शामिल है। वहीं वनडे में विराट ने 82.63 के एवरेज से 1818 रन बनाए, जबकि टी-20 में उन्होंने 299 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टीव स्मिथ को ICC ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट में 78.12 के एवरेज से सबसे ज्यादा 1875 रन बनाए हैं। साल 2017 में उन्होंने 8 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। बता दें कि ICC की टेस्ट रैंकिंग में भी स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर हैं।
विराट ने 2017 में बनाए 2818 रन
विराट कोहली ने साल-2017 में 2818 रन बनाए, जो एक कैलेंडर ईयर में किसी भी इंडियन बैट्समैन की तरफ से अभी तक के सबसे ज्यादा रन हैं। विराट कोहली के अलावा कोई भी इंडियन प्लेयर एक साल में इतने रन नहीं बना पाया है। विराट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1059 रन, वनडे क्रिकेट में 1460 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 299 रन बनाए हैं। इसके साथ ही विराट, एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर के बैट्समैन बन गए हैं। उनसे आगे अब कुमार संगाकार है, जिन्होंने 2014 में 2868 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मर कैप्टन रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाए थे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली ने 150 रन बनाते ही अनुष्का की दी इंगेजमेंट रिंग को चूमा
दैनिक भास्कर हिंदी: Video: विजय से बोले कोहली- 'शाम तक खेले तो इनकी #** फट जाएगी'
दैनिक भास्कर हिंदी: कैप्टन कोहली के लिए 'विराट' रहा 2017, किए कई कारनामे
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी के बाद विराट को बड़ा नुकसान, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग