- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
तारीफ: फिंच ने कहा, विराट-स्मिथ का पूरे विश्व में दबदबा दिखाया है

हाईलाइट
- विराट, स्मिथ का पूरे विश्व में दबदबा दिखाया है : फिंच
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ पूरे विश्व में किसी भी स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं और यही बात उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करती है।
फिंच ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट और स्मिथ का रिकार्ड घर और बाहर दोनों जगह शानदार है। कुछ साल पहले विराट को इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन के सामने परेशानी हुई थी, लेकिन 2018 में उन्होंने वापसी की और सीरीज में अपना दबदबा दिखाया।
उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो स्मिथ ने अभी तक कहीं भी संघर्ष नहीं किया है। वह बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी हैं। एक जो चीज है इन दोनों में जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है वो यह है कि यह लोग पूरे विश्व में अपना दबदबा दिखाते हैं।
उन्होंने कहा, अपने देश में दबदबा दिखाना अलग बात है, क्योंकि पिचों पर आप सहज होते हो। पूरे विश्व में ऐसा प्रदर्शन करना बेहद शानदार है। कई बार वो जल्दी आउट हो जाते हैं लेकिन यह क्रिकेट है। लेकिन ऐसा कम होता है। जब वो खेलते हैं तो लंबा खेलते हैं।