- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Visakhapatnam Test: Rohit missed double, India in strong position
दैनिक भास्कर हिंदी: विशाखापट्टनम टेस्ट : दोहरे से चूके रोहित, भारत मजबूत स्थिति में

विशाखापट्टनम, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भोजनकाल तक एक विकेट खोकर 324 रन बना अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
पहले सत्र का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 138 और चेतेश्वर पुजारा छह रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने रोहित शर्मा के रूप में अपना एकमात्र विकेट खोया है। वह दोहरे शतक से चूक गए और 176 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए।
दिन का पहला सत्र हालांकि रोहित के नाम ही रहा जिसमें उन्हें मयंक का भरपूर सहयोग भी मिला। भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 202 रनों के साथ की थी। पहले दिन रोहित 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर लौटे थे। पहले दिन बारिश के कारण आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका था।
इन दोनों ने वहीं से शुरुआत की जहां खत्म की थी। बिनी किसी परेशानी के यह जोड़ी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को खेल रही थी। मयंक ने 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन ले अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया।
रोहित और मयंक आसानी से रन ले रहे थे और बड़े शॉट्स भी लगा रहे थे। रोहित ने भी 76वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन ले अपने 150 रन पूरे किए। इस जोड़ी ने टीम के स्कोर को 300 पार भी पहुंचा दिया।
रोहित अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे। तभी वह केशव महाराज की बेहतरीन गेंद पर गच्चा खा गए और क्विंटन डी कॉक ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। रोहित ने अपनी पारी में 244 गेंदों का सामना कर 23 चौके और छह छक्के लगाए।
उन्होंने मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए टेस्ट में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
रोहित के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने नई गेंद ली और एक और विकेट लेने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
मयंक 270 गेंदों पर 16 चौके और तीन छक्के लगाकर खेल रहे हैं। पुजारा ने 16 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगा चुके हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl