डब्ल्यूबीबीएल-6 : सिडनी सिक्सर्स ने लिसा, सराह के साथ किया करार

- डब्ल्यूबीबीएल-6 : सिडनी सिक्सर्स ने लिसा
- सराह के साथ किया करार
सिडनी, 15 सितंबर (आईएएनएस)। सिडनी सिक्सर्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन के लिए लिसा ग्रफ्फिथ और सारह एले के साथ करार किया है।
लिसा तीन सीजन सिडनी थंडर में बिताने के बाद सिकस्र्स में लौट रही हैं। वहीं डब्ल्यूबीबीएल में 83 विकेट लेने वाली सारह टीम के साथ अपना छठा सीजन खेलेंगी।
लिसा ने कहा कि वह बेन सॉयेर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, मैं बैनी के साथ काम करने का मौका मिलने से काफी उत्साहित हूं। वह शानदार गेंदबाजी कोच हैं। साथ ही एलिसा पैरी, एलिसा हिली जैसी खिलाड़ियों के साथ खेलना शानदार होगा। इन्हें खेलता देखकर मैं बड़ी हुई हूं। मैं जानती हूं कि मैं सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख सकती हूं।
डब्ल्यूबीबीएल का छठा सीजन 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
एकेयू/जेएनएस
Created On :   15 Sept 2020 8:00 PM IST