- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Womens Hockey WC : India lost 1-3 in shootout against Ireland
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला हॉकी WC: इंडिया का 44 साल बाद सेमीफाइनल खेलने का सपना टूटा, QF में मिली हार
हाईलाइट
- भारतीय महिला हॉकी टीम का 44 साल बाद हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा।
- आयरलैंड ने विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत को शूटआउट में 3-1 से हराया।
डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय महिला हॉकी टीम का 44 साल बाद हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है। आयरलैंड ने विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत को हरा दिया है। भारत को यह हार शूटआउट में मिली है। यह मुकाबला निर्धारित समय तक गोलरहित रहा, जिसके बाद मैच शूटआउट में गया, जहां आयरिश टीम ने भारत को 3-1 से हरा दिया।
भारत और आयरलैंड की टीमों ने क्वॉर्टर फाइनल में दमदार डिफेंस दिखाया। दोनों ही टीमों को कुछ मौके मिले लेकिन गोल करने में किसी को कामयाबी न मिल सकी। निर्धारित समय तक गोल न होने के बाद शुटआउट में आयरलैंड के लिए अपटन रोइसन, मीके एलिसन और वाटकिंस चोले ने गोल किए, जबकि भारत के लिए एक मात्र गोल रीना खोखर ने किया।
बता दें कि भारत 40 साल लंबे अंतराल के बाद महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले साल 1978 में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं। इस मुकाबले में भी टीम को हार मिली थी। इससे ठीक पहले 1974 के वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भारतीय टीम को इस बार उम्मीद थी कि वे 44 साल बाद फिर इस करिश्मे को दोहराएगी लेकिन टीम का यह सपना अधूरा ही रह गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl