विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (1500 मीटर) : प्रतियोगिता से बाहर हुए जिन्सन जॉनसन

World Athletics Championship (1500m): Jinson Johnson out of competition
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (1500 मीटर) : प्रतियोगिता से बाहर हुए जिन्सन जॉनसन
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (1500 मीटर) : प्रतियोगिता से बाहर हुए जिन्सन जॉनसन

दोहा (कतर), 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के स्टार एथलीट जिन्सन जॉनसन शुक्रवार रात यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा से बाहर हो गए।

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जॉनसन हीट-2 में 10वें पायदान पर रहे और प्रतियोगिता से बाहर हो गए। स्पर्धा में भाग ले रहे 43 प्रतिभागियों में वह 34वें नंबर पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए।

केरल से ताल्लुक रखने वाले जॉनसन ने 3 मिनट 39:86 सेकेंड का समय निकला और उन्हें निराशा हाथ लगी। भारतीय खिलाड़ी हीट में पहले पायदान पर रहने वाले केन्या के टिमथी चूरूयोट से तीन सेकेंड पीछे रहे।

जॉनसन ने पिछले साल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा पाए। हालांकि, उन्होंने रेस की शुरुआत बेहतरीन की थी।

रेस में अधिक समय तक वह शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे, लेकिन आखिरी लैप में वह पिछड़ गए और अंत में 10वें पायदान पर रहे।

 

Created On :   4 Oct 2019 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story