विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिफ (100 मीटर) : दुती ने किया निराश, हीट-3 में सातवीं रहीं

World Athletics Championships (100m): Duti disappoints, seventh in Heat-3
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिफ (100 मीटर) : दुती ने किया निराश, हीट-3 में सातवीं रहीं
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिफ (100 मीटर) : दुती ने किया निराश, हीट-3 में सातवीं रहीं

दोहा, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद शनिवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा क हीट-3 में सातवां स्थान हासिल किया। इस तरह वह वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।

अपने हीट में दुती ने 11.48 सेकेंड का समय निकाला। कुल आठ खिलाड़ी हीट में थीं। हर हीट में शीर्ष-3 खिलाड़ी और हर हीट से चौथा श्रेष्ठ समय निकालने वाली एक एथलीट सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

100 मीटर में दुती का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11.26 सेकेंड है जो उन्होंने यहीं 22 अप्रैल 2019 को निकाला था, लेकिन इस बार वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहीं।

रियो ओलम्पिक विजेता जमैका की इलेने थॉमस ने 11.14 सेकेंड का समय निकाल हीट में पहला स्थान हासिल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Created On :   28 Sept 2019 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story