- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- World Championship medal gives confidence, now has to work harder: boxer Jamuna Boro
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व चैम्पियनशिप पदक ने आत्मविश्वास दिया, अब और मेहनत करनी है : मुक्केबाज जमुना बोरो

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूस के उलान उदे में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पहली बार शिरकत करने करते हुए कांस्य पदक जीतने वाली भारत की मुक्केबाज जमुना बोरा आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। बोरो को लगने लगा है कि वह इससे भी आगे जा सकती हैं और आने वाले कल में अपने पदक के रंग को बदल सकती हैं।
जमुना इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं कि आत्मविश्वास हासिल करने के बाद अब उन्हें अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है, तभी वह अपने ओलम्पिक खेलने और पदक जीतने के सपने को पूरा कर पाएंगी।
विश्व चैम्पियनशिप के बाद भारत लौटी जमुना ने फोन पर आईएएनएस से कहा, मैंने पहली बार सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और कांस्य जीता। मैं पहली बार में इतना अच्छा कर पाई तो उम्मीद है आगे और अच्छा कर सकूंगी। मुझे लगता है कि इससे ज्यादा मेहनत करूंगी तो शायद और बेहतर पदक ला सकती हूं। इस पदक ने मुझे अच्छा करने का आत्मविश्वास दिया है।
जमुना 54 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की हूआंग सियाओ-वेन के 5-0 से हार का सामना कर कांस्य से ही संतोष करना पड़ा।
जमुना के लिए अब अगला लक्ष्य ओलम्पिक है, जिसके लिए उन्हें क्वालीफायर खेलने हैं। जमुना कहती हैं कि इसके लिए अब उन्हें और कड़ी मेहतन करनी होगी।
असम की रहने वाली जमुना कहती हैं, आगे जाने के लिए मुझे अपनी ट्रेनिंग को मजबूत करना होगा। मुझे अपने अटैक पर काम करने की जरूरत है। स्टैंग्थ की जरूरत है। बॉडी फुटवर्क, अटैक मजबूत करने की जरूरत है। काउंटर डिफेंस मेरा मजबूत है। मैं अधिकतर काउंटर पर खेलती हूं। ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के लिए और ज्यादा मेहनत करना होगा। क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है। यह समय के साथ ही पता चलेगा कि कितनी मेहनत करनी है।
जमुना जब विश्व चैम्पियनशिप में जा रही थीं तब उनकी कोशिश थी की वह बड़े से बड़ा पदक जीतें। उन्हें हालांकि इस बात का पछतावा नहीं है कि वह रजत या स्वर्ण नहीं जीत पाईं। वह कांसा जीत कर खुश हैं।
रजत या स्वर्ण से चूकने के सवाल पर जमुना ने कहा, पछतावा तो नहीं है। इतने कम समय में ट्रेनिग कर के इतने बड़े टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता ये मेरे लिए तो बहुत बड़ी बात है। मैं अब बस और मेहनत करना चाहती हूं क्या पता इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकूं और हो सकता है कि आने वाले दिनों में पदक का रंग बदल जाए।
जमुना की आदर्श मणिपुर से आने वाली छह बार की विश्व चैम्पियनशिप एमसी मैरी कॉम हैं। मैरी भी रूस गई भारतीय टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने भी कांस्य पदक जीता।
मैरी कॉम से मिले सहयोग के बारे में पूछने पर जमुना ने कहा, दीदी (मैरी कॉम) हमेशा मुझे मेरी तकनीक के बारे में बताती हैं। वह बताती हैं कि अटैक कैसे करना है। उनसे जब पूछते हैं तो वो अच्छे से बताती हैं। मैंने सोचा था कि दीदी का पहला मैच होगा और मैं उनको देखकर सीखूंगी लेकिन मेरा ही पहला मुकाबला था। मैं थोड़ी नर्वस थी। मैं सोचती हूं कि दीदी इतनी उम्र में भी यह कर सकती हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते। इसे सोच कर गर्व महसूस होता है। यही सोच कर मैं अच्छा कर पाई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl