- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- World cricket desperately needs India-Pakistan matches: Shoaib Malik
दैनिक भास्कर हिंदी: विश्व क्रिकेट को भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की सख्त जरूरत : शोएब मलिक

हाईलाइट
- विश्व क्रिकेट को भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की सख्त जरूरत : शोएब मलिक
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक को लगता है कि जल्दी से जल्दी भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज शुरू होनी चाहिए क्योंकि विश्व क्रिकेट को इसकी सख्त जरूरत है। मलिक ने कहा कि इन दोनों के बीच सीरीज की टेस्ट में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एशेज सीरीज जैसी ही जरूरत है।
दोनों एशियाई देशों ने राजनैतिक मुद्दों के कारण 2007 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में आमने-सामने होती रहीं हैं। मलिक ने पाकपैशन डॉट नेट को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि विश्व को इस प्रतिद्वंद्विता के शुरू होने का इंतजार है, ठीक उसी तरह जैसे विश्व क्रिकेट को एशेज चाहिए।
उन्होंने कहा, क्या इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया एशेज के बिना टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोच सकते हैं? दोनों सीरीज एक ही तरह के जुनून के साथ खेली जाती हैं और इनका अतीत में अच्छा खासा इतिहास है। इसलिए यह शर्म की बात है कि हम इस समय नहीं खेल रहे हैं।
हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, साथ ही, मेरे पाकिस्तानी दोस्त हैं जो भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करना पसंद करते हैं। इसी तरह जब हम भारत के लिए खेलते हैं तो मुझे और मेरी टीम के साथियों को प्यार और समर्थन दिया जाता है। मैं इसे जल्दी से जल्दी वापसी करते हुए देखना चाहता हूं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बचपन से विंबलडन जीतने का सपना है : कोंटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जर्सी पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का नाम लिखवाएंगे इंग्लैंड और विंडीज के खिलाड़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: जो हमें नजरअंदाज करेगा वो मूर्ख होगा : होल्डर
दैनिक भास्कर हिंदी: किर्जियोस ने एड्रियान टूर के मेजबानों को लताड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: चेल्सी की जीत के बाद कोच लाम्पार्ड ने पुलसिक की तारीफ की