पुलिस कार्रवाई: 10 किलो चांदी के जेवर के साथ आरोपी गिरफ्तार

10 किलो चांदी के जेवर के साथ आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस को मिली बढ़ी सफलता
  • ट्रॉली बैग लेकर भागा ई-रिक्शा
  • सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मिली सफलता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों की मदद से 10 किलो चांदी के जेवरात के साथ ई-रिक्शा के चालक प्रवीण कुमार कुशवाहा पिता शिव कुमार कुशवाहा 38 वर्ष निवासी उतैली को गिरफ्तार कर ट्राली बैग जप्त कर लिया।

ट्राली बैग से 9 किलो 8 सौ 50 ग्राम चांदी के बर्तन व आभूषण बरामद किए गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि जबलपुर के दीक्षित पूरा निवासी मनोज सिंह द्वारा कल रात 10 बजे सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कल सतना माल डिलेवरी के लिए चांदी लेकर जयस्तम्भ चौक देने आया था।

ट्रॉली बैग लेकर भागा ई-रिक्शा

रात तकरीबन साढ़े 9 बजे जैसे ही दुकानदार के यहां ई-रिक्शा रुकवाकर एक बैग अंदर लेकर गया, उसी दौरान ई-रिक्शा चालक दूसरा ट्राली बैग लेकर गायब हो गया था। ट्रॉली बैग में तकरीबन 10 किलो चांदी के आभूषण थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा ने टीम गठित कर तत्काल सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर आरोपी को चिन्हित कर लिया। टीम में एएसआई विनोद रैकवार, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह और आरक्षक लखनलाल शर्मा शामिल थे।

Created On :   2 March 2024 3:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story