बिहार चुनाव 2025: 'यह तो एक अलग ही स्तर का फ़्रॉड चल रहा...' दो उंगलियों पर स्याही लगाने वाले मामले में पटना प्रशासन ने किया स्पष्ट

यह तो एक अलग ही स्तर का फ़्रॉड चल रहा... दो उंगलियों पर स्याही लगाने वाले मामले में पटना प्रशासन ने किया स्पष्ट
डबल उंगली पर लगी स्याही का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला कोई आमजन का नहीं है, बल्कि चिराग पासवान की पार्टी सांसद शांभवी चौधरी का है। उनपर दो बार वोट डालने का आरोप लगे हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान 6 नवंबर को हुए। मतदान करने के बाद सभी जनप्रतिनिधि और आमजन उंगली पर लगी स्याही का फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। लेकिन एक डबल उंगली पर लगी स्याही का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला कोई आमजन का नहीं है, बल्कि चिराग पासवान की पार्टी सांसद शांभवी चौधरी का है। उनपर दो बार वोट डालने का आरोप लगे हैं। इन आरोपों पर पटना प्रशासन स्पष्ट किया है।

प्रशासन ने इन आरोपों को लेकर कहा, "यह तो एक अलग ही स्तर का फ़्रॉड चल रहा है। ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आँखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?"

उसने आगे बताया, "सोशल मीडिया पर माननीय सांसद श्रीमती शाम्भवी के मतदान के पश्चात दोनों अंगुली पर स्याही के निशान लगे होने के संबंध में वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में 182-बांकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र सं.-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के पीठासीन पदाधिकारी से पृच्छा की गयी। उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्याही लगाने वाले मतदान कर्मी के द्वारा भूलवश दाहिने हाथ के अंगुली पर स्याही लगा दिया गया था।"

प्रशासन ने यह भी कहा, "पीठासीन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के पश्चात बांये हाथ के अंगुली पर भी स्याही लगायी गयी। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि माननीय सांसद श्रीमती शाम्भवी ने 182-बांकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र सं0-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के मतदाता सूची क्रमांक 275 पर ही मतदान किया है।"

Created On :   8 Nov 2025 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story